Image by Shantanu Kashyap from Pixabay 

रेशम की डोरी का ये त्यौहार,
भाई बहन का रिश्तों का अटूट प्यार,
सभी धर्मो और वर्गो के लोग इसे मनाते है
सामाजिक एकता की मिसाल है त्यौहार,
रक्षा बंधन का है पवित्र त्यौहार,
हमारी संस्कृति यही सिखाती है।
रानी कर्मावती ने भेजी राखी,
हुमायु बहन की रक्षा खातिर दौड़ा आया,
आज भी भाई बहन की रक्षा खातिर,
अपनी कलाई पर राखी बंधवाते है।
बहन को खुशियों की सौगात दे जाते है।
सभी भाई बहनों को समर्पित पवित्र पावन रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

.    .    .

Discus