Image by JesseDotExpert from Pixabay

सुन ले ओ चालाक चीन
अब नही बजेगी तेरी बीन
जब जब भारत की धरती को अपना बताएगा ।
हर मोर्चे पर मुंह की खायेगा ।
विश्व के मंच पर कब तक अपनी किरकिरी करवाएगा ।
सीमा पर तैनात प्रहरी है जो तेरी एक न चलने देंगे ।
तू कितने ही उठाए मुद्दे तेरी एक न चलने देंगे ।
आज का भारत तैयार है हर मौके पर
अबकी बार आवाज उठाई तो पूरा चीन ही नकली चाइना माल की तरह बिखर जायेगा ।
तुम करो विकास हमे न होगी कोई परेशानी
पर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं मां भारती की कसम खाता है हिंदुस्तानी
सुन ले ओ चालाक चीन
अब नही बजेगी तेरी बीन
जब जब भारत की धरती को अपना बताएगा ।
हर मोर्चे पर मुंह की खायेगा ।

.    .    .

Discus