Image by Michael Schwarzenberger from Pixabay
सुप्रभात सुप्रभात
जगमगाती है धरा, चांदनी सी रात,
खुशियों से भरा है आज का यह पल संग हमारा साथ।
सुप्रभात का स्वर सुना, उठे चिड़ियों की चहचहाहट,
खुशियों से भरी है आज की सुबह, हृदय में प्यार की लहराहट।
देखो, सूरज निकल आया, उजियाला छाया देकर,
खुशियों के रंग में रंगी हुई यह सुबह, खुशनुमा खुशबू लेकर।
आसमान में उड़ते हैं गुब्बारे, बादल नच रहे हैं गीत,
हर पल नयी उमंगों से भरी है यह सुबह, खुशियों का सफर चल रही है रीत।
गाती है हवा गीत, नचती है धरा गान,
खुशियों से भरी है आज की सुबह, खुशियों की बारिश बरसा रही है जगमगाती जगमगाती मान।
इस खुशी के रंग में रंग जाओ, आओ मिलकर बनाएं यह सपना साकार,
आज की सुबह दे रही है हमें आशा, खुशियों की धुन सुनाओ सबको संगीत के तार।
सुप्रभात की सुबह में खुश रहो, मुस्कराओ खुद बहुत ज्यादा,
यह खुशी बने हमारे जीवन का हर पल का महत्वपूर्ण साथी,
खुश है हम बहुत आज ।