सुरक्षा जीवन का छाता
सभी के काम आता
सुरक्षा के नियम जो अपनाता
घर हो या दफ्तर या हो संस्थान
स्वयं तो रहता हमेशा सुरक्षित
साथियों को सुरक्षित कर पाता
सुरक्षा के नियम अपनाओ
जीवन अपना सुखी बनाओ
खुशी खुशी काम पर आओ
मुस्कुराते अपने घर जाओ
करो पालना इन नियमों की
अपना जीवन खुशहाल बनाओ
सुरक्षा जीवन का छाता
सभी के काम आता ।