Image by David Mark from Pixabay
आज एक नया इतिहास लिखा जायेगा।
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर
नामीबिया की धरती से चीता भारत आयेगा।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतो को छोड़ा जायेगा।
विलुप्त चीतों की वापसी से हमारा जंगल भर जाएगा ।
सारा देश इन जीवो को सामने से देख पायेगा।
विश्व पटल पर भारत का नाम हो जायेगा ।
आज एक ओर नया इतिहास लिखा जायेगा।।