Image by AkshayaPatra Foundation from Pixabay
शिक्षा के मन्दिर में मजहब बीच में लाते हो,
क्यों धर्म के नाम पर बवाल मचाते हो,
ये गलत है आपको पता है
पर वोटों का ताला खोलने के लिए
छात्रों को भी आगे लाते हो,
कभी हिजाब तो टोपी को बीच में लाते हो,
गणवेश एक परिधान है
हर विद्यार्थियों की पहचान है
हर विद्यार्थी का सम्मान है
स्कूल में सभी साथ शिक्षा पाते है
और अच्छे नागरिक बन देश का
नाम रोशन कर जाते है
बंद करो ये झगड़े और लड़ाई
शुरू करो अब पढ़ाई
नेताओ के बोलबचन के चक्कर में ना आओ
उचित गणवेश पहन कर स्कूल जाओ
खूब करो पढ़ाई, शिक्षा का अधिकार
दूर हो सारे अंधकार ,तभी मिलेगा रोजगार
तभी सपनों को साकार कर पाएंगे
खुले आसमान के नीचे अपने पर फैलाएंगे
सभी धर्मों के बच्चे एक छत के नीचे
शिक्षा की मन्दिर में निर्विवाद
शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे
देश के अच्छे नागरिक बन देश सेवा में आगे बढ़ पाएंगे
हर छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश का सम्मान बढ़ाएंगे।