रेप एक ऐसा मुद्दा जिस पर कोई बात कम ही करना चाहते हैं लेकिन आखिर कब तक ये सब होता रहेगा? लड़कियों के रेप की चर्चा कुछ हद तक न्यूज़ में आ ही जाती हैं, लेकिन लड़को को क्या उनके साथ भी ये भयावह दुर्व्यवहार होता है और अफसोस की बात ये है कि इस बारें में बात ही नहीं करता और ना ही शायद बात करना चाहते हैं, इससे बढ़कर अफसोस की बात नहीं कि रेप जैसे भयावह जुर्म की कोई कड़ी सजा नहीं, लड़की हो या लड़का बात दोनों को लेकर होनी चाहिए और अगर हो सके तो ऐसी चीजों को रोकने के कठोर नियम बनाने चाहिए जिससे किसी के साथ भी ऐसा दुर्व्यवहार ना हो, सभी को आजादी है अपनी बात रखने की फिर वो गरीब लड़की या लड़का ही क्यों ना हो, इस विषय पर चर्चा करना बेहद जरुरी है और जितना हो सके इसे रोकना चाहिए,लड़कों की इज्जत उतनी ही करनी चाहिए जितनी की एक लड़की की जब दोनों को बराबर रखा है तो बराबर ही मानो ना ।