उमड़ पड़ा सैलाब उस मां की गोद पर
जिसने सौंप दिया अपने लाल को
देश की रखवाली करने को
अमर हो गए वीरों तुम
अमर हो गए वीरों तुम
उमड़ पड़ा सैलाब उस बुज़ुर्ग पिता की लाठी पर
जिसने सौंप दिया अपने सपूत को
देश को सहारा देने को
अमर हो गए वीरों तुम
अमर हो गए वीरों तुम
उमड़ पड़ा सैलाब उस पत्नी की सिंदूरी मांग पर
जिसने सौंप दिया अपने सुहाग को
देश की सुंदरता संवारने को
अमर हो गए वीरों तुम
अमर हो गए वीरों तुम
उमड़ पड़ा सैलाब उस नटखट बहेन की राखी पर
जिसने सौंप दी अपनी ढोर को
देश की कलाई में बांधने को
अमर हो गए वीरों तुम
अमर हो गए वीरों तुम
उमड़ पड़ा सैलाब उस मासूम बच्चे की मुस्कुाहटों पर
जिसने सौंप दी अपनी मुस्कान को
देश के लबों पर मुस्कुराने को
अमर हो गए वीरों तुम
अमर हो गए वीरों तुम