नमन हैं वीर जवानो क़ो जो, मर मिटते हैं,धरती माँ को बचाने को ।
सीना फाड़ के रख देते हैं ग़द्दारों का, जो नफ़रत के बीज बीते हैं यहाँ परिवारों में।
देश की एकता अखण्डता की मिसाल हे,
हमें भारतीय सेना पर नाज हैं ।
जो देतें अपनी ख़ुशियों की बलि हरदम
देश को रखते हैं नम्बर वन।
आतंकियों में इनकी धाक हैं
इनके आगे आना, समझो हुआ मौत से सामना आज हैं।
वर्दी से लबरेज़ हैं, बड़े बड़े सूरमा भी इनके आगे फैल हैं।
रख हथेली पे जान, निकलते हैं सर पर कफ़न बाँध के,
माँ का प्यार ओर दुआओं का असर भी हैं साथ में ।
ज़िद पे जो अड़ जायें, तो नामुमकिन हैं की दुश्मन बच जायें।
शूरवीरों से पटा हुआ भारत देश महान हैं,
जय जय भारत माता, भारतीय सेना देश का सिरताज हैं ।