Photo by Chris Liverani on Unsplash
एक आस हमारी भी है एक आस तुम्हारी भी है।
एक उम्मीद हमारी भी है एक उम्मीद तुम्हारी भी है।
एक विश्वास हमारा भी है एक विश्वास तुम्हारा भी है।
एक लगाव हमारा भी है एक लगाव तुम्हारा भी है।
एक ख्वाब हमारा भी है एक ख्वाब तुम्हारा भी है।
एक हकीकत हमारी भी है एक हकीकत तुम्हारी भी है।
एक राज तुम्हारा भी है एक राज हमारा भी है।
एक खास तुम्हारा भी है एक खास हमारा भी है।
कुछ बातें अपनी हमने बताई नहीं कुछ बातें अपनी छिपाई तुमने भी है।
कुछ पलों के एहसास हमारे, सिर्फ हमको है,
कुछ पलों के एहसास तुम्हारे, सिर्फ तुमको है।
कुछ बातें ग़लत हमारी है तो कुछ बातें ग़लत तुम्हारी भी है।
कुछ अपने मन का मैं करती हूं,
कुछ तुम भी तो करते अपने मन का हो।
एक विश्वास हमको तुमपर है, एक विश्वास तुमको हमपर है।
ये रिश्ता है साझेदारी का,
जो तुमने निभाया बखूबी है,
जो हमने निभाया बखूबी है।