Photo by Noah Buscher on Unsplash

मुझे तू कतरा कतरा याद है 
तुझे मैं जरा सा भी नही,
मुझे तूझसे बेशुमार इश्क है
तुझे मुझसे जरा सा भी नही,
तुझे याद कर दुआ मैं हर रोज मांगता हूं
तू मुझे याद करती जरा भी नही,
तू मिलेगा मुझे कभी भी नही फिर भी साथ हु तेरे 
तू मुझे करके इस्तेमाल सोचती जरा भी नही,
तेरे अलावा मुझे कोई भी भाता ही नहीं 
लेकिन तुझे में पसंद जरा भी नही,
तेरी बातें सब सुनता मिलाता तेरी हा मे हा सभी
मेरी बातें सारी फिजूल हामी भर्ती जरा भी नही,
तेरी करता फिकर जब भी
तुझे दिखता ये सब क्यू जरा भी नही,
मैं करता सब तेरी खुशी के लिए 
तू मुझे छोर करती सब दूसरे के लिए चीज वही,
मैने तेरे लिए अपनी खुशियों का गला घोट दिया 
तू अपनी खुशियों मैं करती शामिल मुझे जरा भी नही,
तू मुझे कतरा कतरा याद है
तुझे मैं जरा सा भी नही।

.    .    .

Discus