Image by u_nourailla from Pixabay
राधा रानी जो पास कान्हा के,
तो क्यों हों उदास,,
मत होना उदास,,,,,
कान्हा हैं तेरे पास,,,,,,
कान्हा कान्हा,,
राधे का कान्हा,,,,,,
हर धड़कन में नाम है तेरा,
राधे तुमको सलाम है मेरा,,
मन बहलाए वो बांसुरी बजाए,
राधा जी को कान्हा तो हरषाए,,
बन के फ़क़ीरा बन के दास,
सेवा करूँ मैं तो दिन-रात,,
राधा रानी जो पास कान्हा के,,,,,,
मन ही मन खूब मुस्काए,
राधा रानी प्यार जताए,,
भई दीवानी वो कान्हा की हाय,
कान्हा कान्हा मन ही मन गाए,,
राधे में है मेरा तो विश्वास,
राधे राधे करूँ मैं तो जाप,,
राधा रानी जो पास कान्हा के,,,,