श्री राम नाम ही प्यारा नाम है,
सिया राम अति न्यारा नाम है,
मर्यादा पुरुषोत्तम सबके राम हैं,
राम राज्य के उद्घोषक राम हैं !!
राम राम जी जन कहते आम हैं,
जयकारे खुलकर जय श्री राम हैं,
शव यात्रा "सत्य" श्री राम नाम हैं,
जीवन मंगल परिणाम श्री राम हैं !!
घट - घट में बसे प्रभु मेरे श्री राम हैं,
जपें निरंतर,बने बनाते बिगड़े काम हैं,
जन्म पाये वही पुण्य अयोध्या धाम है,
श्रद्धालु पाता दर्शन होता काम तमाम है !!
सनातन सत्य पहचान श्री राम हैं,
रामायण, वेद-पुराण मे श्री राम हैं,
भक्ति,शक्ति,आसक्ति- विरक्ति राम हैं,
राम ही माया-काया हृदय में राम हैं !!