Image by Orna from Pixabay

बैलट,बुल्लेट मे फंसा निर्वाचन आयोग,
ऐसा था इतिहास देश का, बाहुबल प्रयोग,
सरपंच, मुखिया,प्रधान पद मे खूब दिखा उपयोग,
चुनाव आयोग चिंतित था रुके कैसे दुरूपयोग?
मतपत्रों को हटाकर शुरू है"ईवीएम " अभियोग,
भ्रष्टाचार- लूटतंत्र मिटाने,का यही सुखद संयोग,
निर्वाचन आयोग ने काम किया पूरे मनोयोग,
सभी दलों ने ठान लिया कहा हम सब का सहयोग!!
राजनैतिक दल चुप होते, जब जीतने का योग,
जब भी होती हार तो कहते " ईवीेएम " मे रोग,
हार देख नेता कहते मतपत्र से प्रसन्न हैं लोग,
ईवीएम" मशीन से संतुष्ट नहीं छुटभैये नेता लोग!!
जहाँ बनी सरकार चुप्पी ,खामोशी, दिखती खोट,
जहाँ करारी हार हो "ईवीएम " पर करते चोट,
मतपेटी से चुनाव में सफेदपोश लूटते रहे हैं वोट,
मतदान केंद्र बंधक बना, चाहते बाँटना भारी नोट!!
लोकतंत्र को लूटतंत्र का घृणित हैं सारे सोच,
जनता सब यह जानती है, ये सारी बातें ओछ,
चुनाव आयोग के निर्देशों पर सुझाव उनके परोक्ष,
बात अमेरिका की, सोच आतंकी, उनको ईश्वर दें मोक्ष!!
.    .    .

Discus