Photo by Vadim Fomenok on Unsplash

आखिर वो कौन था जो मुझे इतना बदल गया,
बदल तो गया लेकिन अपनी यादें क्यों छोड़ गया,
अब उन यादों का क्या करू मैं जो मुझे अंदर से हैं तोड़ देता,
कभी कभी लगता की सब कुछ छोड़ के तेरे साथ ही आ जाता,
लेकिन तेरे हंसते चेहरे ने ऐसा होने नी दिया,
किसकी गलती मानू मैं शायद ये होना लिखा हुआ था। 

.    .    .

Discus