Photo by Zara Photo on Unsplash

सुना हैं की एक नया सा मौसम आया हैं
तस्वीरो मै देखा हैं सभी ने एक दूसरे के
हांतो मै कोई फूल ( गुलाब या गुलदस्ता) सा
कुछ थमाया हैं.
क्या हैं ये कोई प्यार भरा त्यौहार या फिर हमने
सिर्फ कोई रीवाज़ निभाया हैं.
सुना हैं की एक नया सा मौसम आया हैं.
शुभ कामना ओर उपहारो की सौगात या बौछार
सी लाया हैं.
याद रहेगा हमेसा साथ रहेगा हमेसा ऐसा कहकर
कितनो ने अपना घर भी बसाया हैं.
किसी ने ख़त किसी ने टेलीग्राम ओर किसी ने
सुनहरे अक्षरो मै लिखवाया हैं.
सुना हैं की एक नया सा मौसम आया हैं.
तस्वीरो मै देखा हैं सभी ने एक दूसरे क़ो कोई फूल
(गुलाब, गुलदस्ता )सा कुछ थमाया हैं...!!!!!

.    .    .

Discus