Image by Sabine van Erp from Pixabay 

ये दिन तुम पर भी आयेंगे
अपनी पारी तुम समझो
वृद्ध पिता की बूढी माँ की
जिम्मेदारी तुम समझो
तुम्हे खिलाया गोद बिठा कर
काँधे दुनिया दिखलाई
क्यों अब हम तुम पर हैं भारी
क्या दुश्वारी तुम समझो
सारा जीवन देते आये
कभी न झोली फैलाई
क्यों चाहिए हमको अपनापन
ये खुद्दारी तुम समझो
पथराई सूनी आँखों में
बीते कल की यादें है
सूख गये क्यों सारे आंसू
ये लाचारी तुम समझो
ईंट की दीवारो से बनते
महल दुमहले और भवन
पर कैसे घर बन पाता है
राज अटारी तुम समझो
बेटी विदा हुई जाने कब
अब तक सबसे जुडी हुई
घर जमाई क्यों बनते बेटे
ये बीमारी तुम समझो
पिता से बढ़ कर धरम पिता है
माँ से बढ़ कर सास हुई
पानी हुआ खून से गाढ़ा
कलम कुठारी तुम समझो
जहाँ सभी को जाना इक दिन
उसी डगर पर हम भी हैं
धीरे धीरे चुपके चुपके
है तैयारी तुम समझो

 .    .    .

Discus