हाल ही में कुणाल खेमू की नई फ़िल्म लूटकेस ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर प्रसारित हुई है। दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
इस फ़िल्म की कहानी एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले लड़के पर है। जिसे अकस्मात एक दिन पैसों से भरा एक सूटकेस मिल जाता है फिर पूरी फ़िल्म इसी सूटकेस और पैसों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फ़िल्म में क्राइम के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है। फ़िल्म में शानदार डायलॉग के साथ अच्छा खासा ह्युमर भी है। इस फ़िल्म में सभी किरदारों ने बखूबी अपने अभिनय का परिचय दिया है। कलाकारों को उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा जा रहा है।
रविवार (16 अगस्त) को इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक पत्र लिख उनके अभिनय के लिए उनकी प्रशंसा की है।
इस पत्र में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि "कुणाल कुछ दिन पहले मैंने तुम्हारी फ़िल्म लूटकेस देखी और मैं यह पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे फ़िल्म देख कर बड़ा आनंद आया। इस फ़िल्म को बड़ी अच्छी तरह से लिखा गया है और इसका निर्देशन भी बड़ी अच्छी तरह से किया गया है। इस फ़िल्म में सभी ने कमाल का अभिनय किया है लेकिन तुम्हारा अभिनय लाजवाब था। ऐसे ही अच्छा काम करते रहो और खूब तरक्की करो"।
इस पत्र को साझा करते हुए कुणाल ने कहा कि "उन्होंने पहले भी यह होते देखा है। लेकिन वह हमेशा से चाहते थे कि यह उनके साथ भी हो और आज यह पत्र पाकर को बेहद खुश हैं। उनका दिल और दिमाग दोनों खुशी से गुलाटियां मार रहे हैं"।
कलाकार पैसों का नहीं कद्र का भूखा होता है। जब इस सदी के महानायक आपकी प्रशंसा करें तो वाकई यह प्रेरणादायक होता है।