1980 में एक अमरीकी साइंटिस्ट डॉ बिल वाल्वोत्रों ने बहुत दिलचस्प प्रयोग किया था. उन्होंने अपने घर के कुछ पौधे लिए और उन्हें गैस चैम्बर में रख दिया, वो देखना चाहते थे इनमे से कौन से ऐसे पोधे है जो बहुत ही निपुणता से हवा के प्रदुषण (Pollutents) को कम करते हैं; उन्हें वो वतावरण से हटाते है. उन्होंने एक एक कर हवा दूषित करने वाले पदार्थों को परखा और जानना चाहा कि इनमे से कोनसे पोधे है जो इन दूषित पदार्थों को हवा से हटाते हैं।

1989 में इसी रिपोर्ट पर NASA ने एक प्रति बनाई जो निपुणता से हवा से दूषित पदार्थों को हटाये, उसके बाद कई पौधों पर काफी शोध करने के बाद पता चला कि बहुत से घर में रखने वाले एसे पौधे है जो हवा की शुद्धिकरण में मदत करते है| ऐसे तो हवा को शुद्ध करने वाले पौधों की लिस्ट काफी लम्बी है| पर हम कुछ ऐसे पौधो के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप अपने घरो में रख सकते है, जो दिखने में बहुत सुन्दर हैं और साथ ही हवा को शुद्ध भी करेंगे और आप अपने नजदीकी पौधो के दुकान से खरीद भी पायेंगे, और ये सस्ते भी है |


5 ऐसे पौधे जिन्हें आप घर में लगा सकते है, को हवा हो शुद्ध भी करते है |


1. ज़ि ज़ि प्लांट Zz plant (ज़मिओकुल्कस ज़मीफोलिया) Zamiculcas Zamiifolia:


यह पौधा ज्यादातर अफ्रीका और केनिया में पाया जाता है और ये पूरे विश्व में प्रचलित NASA की रिसर्च की वजह से हुआ |

इस पौधे की एक खुबसूरत बात यह है कि इसका बिलकुल ध्यान रखने की ज़रूरत नहीं है. बस इतना करना है की इसमें अधिक मात्रा में पानी नहीं डालना है। अक्सर हम अपने पौधों से बहुत प्यार करते है और उनमे खूब पानी डालते है , जिससे उनके जड़ सड़ने का डर बना रहेता है। इस पौधे में १०-१५ दिन में एक बार पानी डाला तो भी इसे कोई परशाने नहीं है और इसे धुप से दूर रखें, सीधी सूरज की किरणें पड़ने पर इसके पत्ते जल जाने का डर होता है, इस पौधे को आप अपनी बाल्कनी में रख सकते है जहां अच्छा उजाला आये .

ज़ि ज़ि प्लांट (zz plant) पौधे की खास बात यह है की यह हवा से रसायन जैसे Tolune, Benzin को निपुणता से हटाता है। अगर आपको यह रसायनों के बारे में नहीं पता तो कोई बात नहीं पर आप इतना जान लीजिये ये रसायन आपके स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है ,यह रसायन मोटरगाड़ी के धुएं में होते है |

2. रबर प्लांट Rubber Plant (Ficus elastica)


भारत में २ तरह के रबर के पौधे मिलते है बुर्गेंदी (Burgundy) और दूसरा रोबुस्ता (Robusta)। आप दोनों में से कोई भी लगा सकते है। इस पौधे की बस एक मांग है कि इसकी मिट्टी हमेशां गीली होनी चाहिये इसका मतलब यह नहीं की आप इसे बड़ी मात्र में पानी दे , बस उसे इतना गीला रखें की जब आप इसकी मिटटी को हाथ लगाये तो नमी महसूस हो |

इस पौधे को सूरज से दूर रखे, ऐसी जगह रखे जहा उजाला हो सूरज की किरने सीधी पौधे पर ना पड़े.

इस पौधे की खास बात ये है कि ये बड़ी निपुणता से हवा से फोर्मल्दिह्यदे (Formaldihyde) हटाता है, formaldihyde वो रसायन है जो ज्यादातर पेंट, कच्चा तेल ,ग्रीस, कपडे धोने के टिकिया में होता है। काफी रिसर्च में पाया गया है Formaldyhide से आने वाली बिमारिय काफी लम्बे से छोटे समय तक इंसानी शारीर का पीछा पकड़ सकती है , ज़रूरी नहीं के ये सब लोगो के साथ हो पर ये मनुष्य की रोग प्रतिकारक शक्ति पर निर्भर करता है।

3.फिडल लीफ फिग Fiddle Leaf Fig (Ficus Lyrata)


यह पौधा बड़े पत्तो से आपके घर को और आकर्षक बनाएगा जो के किसी छोटे घर के कोने में भी अपना स्थक कायम कर सकता है,

फिडल लीफ फिग Fiddle Leaf Fig (Ficus Lyrata) पौधे की खास बात ये है की बाकि पौधो की तरह यह भी प्रदुषित हवा को हटाता है , पर इसकी एक और खास बात है कि इस पौधे को नमी बहुत पसंद है और हवा की नमी को ये सोख लेता है|

बहुत लोगो को साँस लेने में तकलीफ होती है जब हवा में नमी बढ़ जाती है, यह बरसात के दिनो में जब सब जगह पानी पानी हो जाता है और घर की दीवारें भी गीली लगने लगती है उस समय ये पौधा हवा से नमी हटाने में मदद करता है। जिससे साँस लेने में आसानी हो |

इसका ख्याल कैसे रखे:

इसे आप हलके उजाले में रख सकते है और खुली धुप भी इसे बहुत पसंद है पर इसे अँधेरी जगह पर न रखे। यह पौधा गरम और नमी वाली जगह को पसंद करता है। इसे आप खिड़की के पास भी रखते हैं तो भी ये अच्छे से बढ़ेगा |

4. अरिका पाम Arika Palm (Dypsis lutescens)


यह पौधा 1 फुट से 4 फुट तक लंबा होता है और इसे ज्यादा उजाले की भी ज़रूरत नहीं होती है। इस पौधे की खास बात ये है कि ये काफ़ी निपुण तरीके से हवा को शुद्ध करता है इसके पत्तो का व्याप ज्यादा होने के कारण ये ज़्यादा हवा को शुद्ध करता है, कुछ दूषित पध्र्थ जैसे Benzin , Formaldhyde को हटाने में ये पौधा सक्षम है .

इसका ध्यान कैसे रखे:

अगर इसकी नोक सुख रही हैं मतलब इसमें पानी की परेशानी है या तो आप ज़्यादा पानी दे रहे है या कम पानी दे रहे है।

अगर इसकी पत्तियां पीली पड़ रही है तो इसका मतलब है कि इस पर ज्यादा धूप पड़ रही है , आप उसकी जगह बदल दे.

5. स्नेक प्लांट Snake Plant (Dracaena Traifasciata)


स्नेक प्लांट इस पौधे का नाम उसकी पत्तियों की वजह से पड़ा जो सांप जैसे दिखती है। ये पौधा भारी मात्र में अफ्रीका में पाया जाता है। NASA की रिसर्च में ये पौधा हवा से दुशित पदार्थ जैसे benzin , taulin को हटाने में सक्षम है। मूल रूप से अफ्रीका का होने के कारण इस पौधे को बहुत ही कम पानी की ज़रूरत पड़ती है और आप इसे अपने घर के अन्दर हलके उजाले में रख सकते है .

यह पौधा मेरा पसंदीदा पौधा इसलिए भी है क्योकि इसका ख्याल नहीं रखना पड़ता। 15-20 दिन में एक बार पानी दे और इसमें खाद डालने के भी ज़रूरत नहीं है। जैसे के मैंने बताया अफ्रीका में गर्मी के वजह से इस पौधे ने खुदको कम खाद और फ़र्टिलाइज़र के लिए विक्सित कर लिया है |

इस पौधे की कटिंग लगाना भी बहुत आसन है, आप इसके एक पत्ते को 3 इंच के लम्बाई में कटे और रेत में लगा दे और हर 2 दिन बाद पानी डाले 1 महीने बाद आपको एक नया स्नेक प्लांट मिल जायेगा|

इन सारे पौधों को मैंने इस लिस्ट मे इसलिए डाला क्योकि ये दिखने में बड़े ही सुन्दर है और इनका ध्यान नहीं रखना पड़ता और इन्हें अपने घर में लगाने से फ़ायदा ही फ़ायदा है |

इनमे कई पौधे जैसे तुलसी , मनी प्लांट को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जो आप सभी को पता है हवा को शुद्ध करते है , मैंने उन पौधो पर प्रकाश डाला है जिन्हें कई लोग नहीं जानते, जो हवा को बड़ी निपुणता से शुद्ध करते है, और ये वो पौधे है जिनका आपको बिलकुल ख्याल नहीं रखना सिर्फ हल्का उजाला और 15-20 दिन में पानी ही इनके लिया काफी है, शुद्ध साँस ले और सुरक्षित रहे |

Discus