Source: Insidesport.co

गुरुवार को मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल का पहला क्वालीफायर खेला गया जिसमें दिल्ली को हराकर मुंबई फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

इसी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर में अश्विन की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे। यह उनका आईपीएल में 13वां डक स्कोर था। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके अलावा पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह भी 13 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

कप्तान के शून्य पर आउट होने के बावजूद भी मुंबई ने अच्छी बल्लेबाजी की जिसमें सूर्यकुमार यादव और इशान किशन दोनों ने अर्धशतक लगाया और हार्दिक पांड्या ने तेजतर्रार 14 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और 200 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम महज 143 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइनिस में सबसे अधिक 65 रन बनाए। मुंबई ने बड़ी सरलता से यह मैच 57 रनों से जीत लिया।

हालांकि दिल्ली अभी भी टूर्नामेंट में बरकरार है और खिताब जीतने का उसका सपना अभी भी बना हुआ है। RCB या SRH दोनों में से किसी एक टीम से उसका सामना क्वालीफायर 2 में होगा और अगर दिल्ली मैच जीती तो आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएंगी।

Source: Insidesport.co

बता दें कि इस जीत के साथ मुंबई छठी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर आज एलिमिनेटर में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की टीम आमने-सामने होगी। आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि हारने वाली टीम का सफर आज यहीं खत्म हो जाएगा। जीतने वाला 8 नवंबर को क्वालीफायर 2 में दिल्ली से भिड़ेगा और उस मैच को जीतने वाला 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई का सामना करेगा।

Discus