Image by cevena24 from Pixabay
हर युग में जिनके आगमन की प्रतीक्षा होती है
मर्यादित रहने की शिक्षा मिलती है
उन श्री राम का वंदन हम करते है
जिनके शुभ नाम के जाप से भवसागर
तर जाते है
त्रेता युग से कल युग में करुणावतार फिर आएंगे
रामोत्सव हर्ष उल्लास से मनाएंगे
जन जन का होगा उद्धार
जब खुलेंगे अयोध्या के द्वार
जन मानस की चेतना में फिर बस जाएंगे
जब श्री राम आएंगे जब श्री राम आएंगे