Source:  Pexels

वो जो ख्याबों का बलिदान देती
अपनों के लिए
वो त्याग की प्रतिमूर्ति
प्रेममयी देवी
वो हर युग में इतिहास रचती
हर कार्य में संतुलन बनाए रखती
दर्द को भी हरा देती।
वो बहु कार्य प्रचालन करती।
वो है स्वाभिमानी
वो है औरत ।

.    .    .

Discus