कुछ पा लिया, कुछ खो दिया
इक अजीब सा एहसास है
कभी ग़म पले, ख़ुशियों तले,
कभी ज़िन्दगी की तलाश है
कभी ताज़गी है पल-पल ,
और कभी ग़मज़दी की आहट है
कभी रौशनी की हलचल है
कभी चाँदनी ही नदारत है
कोई हँस दिया, कोई रो दिया
इक अजीब सा एहसास है
कभी ग़म पले, ख़ुशियों तले,
कभी ज़िन्दगी की तलाश है
कोई पास हो कर दूर है
कोई दूर हो कर पास है
कभी ज़िन्दगी मक़बूल है
कभी बेतुकी हर बात है
कोई जी गया, कोई मर गया
इक अजीब सा एहसास है
कभी ग़म पले, ख़ुशियों तले
कभी ज़िन्दगी की तलाश है
कभी आँधियाँ दहला गईं
कभी बारिशें नहला गईं
कभी दर्द बेक़ाबू हुआ,
कभी राहतें सहला गईं
कभी जीत है, कभी हार है
इक अजीब सा एहसास है
कभी ग़म पले, ख़ुशियों तले,
कभी ज़िन्दगी की तलाश है !!!