Picture by: wallpapercave.com

अवध में जम बैठें श्री राम,
गुँजता श्री राम जय जय राम,
विवाद का हो गया पूर्ण विराम,
जयकारा जय श्री राम, जय राम!!

अवध में खुशियों का पैग़ाम,
मेरे, तेरे सब के दिल मे राम,
राम के अद्भुत सारे काम,
राम मे दिखता चारो धाम!

अयोध्या अवतरित हुए प्रभु राम,
अवध हुआ धामों का भी धाम,
दुनिया ने देखा राम का काम,
मचा रावण लंका में कोहराम!!

जपो धन श्री राम, जय श्री राम,
रघुनंदन करेंगे अयोध्या मे विश्राम,
हर्ष से होगा सत्य सनातन उत्थान,
विराजेंगे प्रभु राम संग भक्त हनुमान!!

नव वर्ष मे दीया दीप से सज्जा ध्यान,
यह अवसर दिया प्रभु ने प्रकट प्रदान,
मर्यादा राम हैं अखिल विश्व पहचान,
मेरे पुरुषोत्तम हैं जय- जय श्री राम!

जयकारा श्री राम, जय श्री राम,
हरें हर संकट- कष्ट कृपा निधान,
हनुमान भक्त हृदय बसें श्री राम,
संकट मोचन दुख हरें, लें श्री हरि नाम!!

.    .    .

Discus