बम बम भोले, शंकर भोले मेरा तुम्ही पर ध्यान,
भारत हित मे हम भी बोलें, बिना किये विश्राम,
सावन माह की शिवा भक्ति मे होकर अंतर्ध्यान,
सुबह करायें शिव शंकर को गंगा जल स्नान,
चन्दन लेप, बेलपत्र चढ़ा कर,
नतमस्तक हो करें प्रणाम,
साथ मिलेंगे हर मन्दिर मे ,
संकट मोचन जय हनुमान !
जप लो बंदे, शिव का नाम !
शिव देते वरदान !
चलो चलें हम, कोयला नगर मे,
मन्दिर मे हैं गौरी शंकर - हनुमान !
बड़े तपस्वी बाबा, जंग बहादुर मानव सेवा उनकी पहचान ,
ओ बंदे, जप लो शिव का नाम... 2
सन अस्सी से बुनियादी हैं गौरी शंकर
हनुमान,
संत हृदय हैं बाबा बहादुर, दिल है इनका महान,
दिव्य पुरुष बाबा त्रिपाठी, अर्जी इनकी
पूर्ण करत भगवान,
माँग लो शिव से, जो है मांगना, पूरा हो अरमान ,
सुंदर कांड मंगल को होए, संकट दूर करें हनुमान !
जय हनुमान, जय हनुमान, तेरे मेरे सबके राम - 2,
बहुत तपस्या, त्याग दिखाया भक्त सन्त स्वामी जंग बहादुर,
बाबा का चमत्कार अजूबा, भक्त दर्शन को हैं आतुर,
सावन माह शिव भोले की महिमा आस्था मे भक्त भये अति चातुर !
ओ बंदे कर लो शिव का ध्यान , जप लो शिव का नाम...
महिमा इस मन्दिर की जानो, कोल इंडिया, बी.सी.सी.एल , सी.आई.एस. एफ. , धनबाद नगरिया सबके यही शिव प्राण,
माँ पार्वती का करो चरण प्रणाम, मिलेंगे अच्छे सब परिणाम,
मांग लो शिव से इस सावन मे, पूरा करें हनुमान !
ओ बंदे जप लो शिव का नाम , भज लो प्यारे ,जय जय जय हनुमान...
भोले भंडारी बड़े प्रसन्न हैं , देंगे भर थाल अनुदान,
ओ भक्तों पहले तुम भी करो कुछ दान ,
भिक्षुक-निर्धन तरस रहे हैं, कुछ तो करो प्रदान,
मिटा दो मन का तुम अभिमान, कलियुग मे इनकी ही पूजा देता है सम्मान,
गौ माता - बैल को कौन खिलाये, नहीं
अब पहली रोटी मान,
मैया घूम रही बेजान, अब तो लो
संज्ञान,
गौ माता की पहली पूजा भूल गया इंसान,
आज भी मैया ,भुखी आहत,
रोटी एक से है परेशान,
कुछ तो करो ईमान, इस मन्दिर से
बाबा बहादुर का यही पैग़ाम,
तृप्त करो गौ माता की आत्मा, उनमे सब भगवान !
भक्ति भाव जगा लो अपनी ,मिलेंगे कण कण मे भगवान ,
हर हर बम बम, भोले शंकर, बसा लो अपने प्राण,
ओ बंदे, करो जोर गुणगान, जप लो शिव जय जय हनुमान !!
झूम झूम कर तुम नाचोगे, बनेंगे सारे काम,
जप लो जय जय गौरी शंकर- जय जय, जय जय वीर हनुमान !!