Photo by Shootcase Chronicles: pexels

काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी,
पुण्यमयी पावन गंगा सी गहरी,
विश्व ज्ञान अभिमान सुनहरी,
विंध्याचल माता हैं ठहरी,
मंडन मिश्र की विद्वता भरी घघरी,
आदि गुरु शंकराचार्य की ज्ञान की गठरी,
काल भैरव की जहाँ है पहरी,
मुंशी प्रेमचंद की लेखनी पैठ बड़ी थी गहरी,
आधुनिक हिन्दी जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र
के शब्दों में ही रची है नगरी,
जय शंकर प्रसाद के वांग्मय, कामायनी से साहित्य चोटी पर काशी नगरी,
संत रविदास के ज्ञान, मान, सम्मान पर ठहरी,
पं. मदन मोहन मालवीय के त्याग, तपस्या बोध, शोध, अनुरोध की नगरी,
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भारत की दशा, दिशा है सुधरी,
जय गंगा, जय काशी नगरी, कल कल, छल छल निर्मल जल डगरी,
सारनाथ के राष्ट्रीय स्तंभ अशोक चक्र सुशोभित पावन नगरी,
बुद्ध मान, ज्ञान , उपदेश की नगरी,
रानी लक्ष्मी बाई के जन्म स्थान और शोर्य की नगरी,
अवधूत भगवान की यही है नगरी,
संत कीना राम की तपस्वी नगरी,
गुदडी के लाल लाल बहादुर शास्त्री की
जन्मस्थान की नगरी,
गांव, देहात, शहर, विद्या, अध्यात्म, ज्ञान, विज्ञान की नगरी,
ताल, सुर, शहनाई की नगरी बिस्मिल्ला खां की गुंजती शाहनई की नगरी,
राम नगर किला की नगरी, काशी नरेश के दिल की नगरी,
श्रद्धेय डोम राज की कृपा की नगरी,
राजा हरिश्चंद्र की मोक्ष की नगरी,
दान, पुण्य, बैकुंठ की नगरी,
अद्भुत छटा, निराली नगरी,
तंबाकू,पान, सुरती, लस्सी नगरी,
लूट लो पानी भर भर गगरी,
यही सरस्वती, वैभव की नगरी,
कबीरदास की भावत नगरी,
बाबा के त्रिशूल पर ठहरी,
नहीं कोई सोता भूखा इस नगरी,
स्वयंभू बाबा की भरी हुई है अन्न की गठरी,
साधु- सन्त, भिक्षुक, निर्धन, पंडित, पुजारी, ध्यान, तप व विधान की नगरी,
हर ऋण से मुक्ति धाम की नगरी,
तृप्त और संतृप्त सदा ऐसी है ये काशी नगरी,
जय बाबा विश्वनाथ की नगरी,
वरूणा अस्सी घाट की नगरी,
माँ गंगे की ठाट की नगरी,
कीर्तन- भजन सम्राट की नगरी,
पंडित रघुनाथ प्रसन्ना बाँसुरी वादक के पहचान की नगरी,
भारत के प्रधान सेवक की नगरी,
शास्त्री जी की शान की नगरी,
नरेंद्र मोदी जी के अभिमान की नगरी,
काशी नरेश विभूति नारायण विद्वान की नगरी,
बैतरनी बेड़ा पार की नगरी,
अन्नापूर्णा मां भंडार की नगरी,
संकटमोचन- दुर्गा कुंड, माँ दुर्गा और हनुमान की नगरी,
भारत के भविष्य- पंचांग की नगरी,
हिंदूओं की धार्मिक राजधानी नगरी,
विश्वनाथ की प्यारी नगरी,
सबको प्यारी काशी नगरी
मोक्ष प्रदायिनी काशी नगरी !!

.    .    .

Discus