Image by Free stock photos from rupixen from Pixabay

वृद्धा अवस्था, विधवा पेंशन , छात्र वृत्ति,सेवा निवृति
सेना, श्रमिक, किसान, अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक पेंशन की है आवृत्ति,
कहीं है उठती आवाजें एक रैंक एक भत्तावृत्ति,
कहीं उठ रही मांगे एक समान काम
फिर अंतर क्यों निजी व सरकारी बंद हो यह प्रवृत्ति,
देश की खातीर दोनो करते श्रम साध्य, प्रबंध की अभिवृति,
नये पेंशन की नई बात से कुछ खुश व कुछ दुखी हैं,
सरकार की यह संदिगद्ध कृति,

यह तय है पेंशन मे फिर होगी भारी गलती की पुनरावृत्ति,
बस थोड़ा ढोल बजा देंगे लेकिन देंगे नियुन्तम जैसे छात्र वृत्ति,

यह खेल तमाशा दिखा हमे खुद बना लेंगे अपनी रणनीति,

कर्मचारी पेंशन पर ठप्पा लगते ही बढ़ेगा,
सांसद- विधायक मंत्री का पेंशन भत्ता, सरकार की बनेगी ऐसी नीति,

जन प्रतिनिधि सब मुक बधिर बन संसद,
विधान सभा में एक मत पारित कर दिखाएंगे यह परिणति,

80 करोड़ जनता को मुफ्त बंटेंगे खाद्यान- राशन प्रति व्यक्ति ,
2024 के चुनाव जीतने तक ही दिखाएंगे विकास की ये गति,

भला ही दिखता हो, आप सभी को विकास की गति,
2024 चुनाव मे आप हम मिलकर ही जितायेगे,
फिर बेरोजगारी की होगी प्रगति,
पेंशनधारियों अब रहो अटेंशन,
उम्र सीमा न तय हो जाए, ऐसी सरकार की सदगति,
सरकारी सेवको के कारण ही देश के विकास हो गई दुर्गति,
यह मेरी नहीं भारत सरकार की स्पष्ट है मति,
निजीकरण के बढ़ते मंशा से देश की
फैलेगी कीर्ति,

हम भारतीय टाटा, बिरला, अंबानी,
अदानी के साथ जायेंगे विदेश होगी रोजगार से आर्थिक पूर्ति,

हम विश्व भर मे अपनी जनसंख्या से दुनिया को नियंत्रित कर
अखंड विश्व का दिखाएंगे यश कीर्ति !

सभी भारतीयों को दुर्घटना और मृत्यु के बाद शव विदेश व जहाज से लायेंगे
और सरकार देगी परिजन को पेंशन या क्षतिपूर्ति !!

.    .    .

Discus