आज हम बात करेन्गे भारत देश के गौरवपूर्ण प्रतिक की जो हमारे त्रिरंगे की शान बढाता है । भारत देश का वो प्रतिक जो हमारी करन्सी नोटॉ, संविधान और कइं सरकारी दफ्तरो पे पाया जाता है । एक एसा प्रतिक जो मानवजात को महत्त्वपूर्ण उपदेश देता है । इस प्रतिक का हरेक हिस्सा हमारे जीवन से जूडा है । तो आज हम बात करेंगे भारत देश के राष्ट्रध्वज के बीच में स्थित अशोकचक्र के बारे में साथ ही जानेंगे की यह् अशोकचक्र कहां से लीया गया है ? उसमे 24 तीलिया ही क्यु है ? ये तीलिया क्या सन्देश देती है ? वगेरे.

पहले हम अशोकचक्र के बारे में सामान्य जानकारी लेंगे । अशोकचक्र भारत देश के राष्ट्रध्वज के बीच स्थित है । अशोकचक्र नीले रंग का है और उनमे 24 तीलिया है । अशोकचक्र हंमेशा घडी की तरह घूमता रहता है जो हमे निरंतर गतिशील रहने का सन्देश देता है । उसमे मौजुद 24 तीलिया दिन के 24 घंटो को दर्शाती है । इसी लिए अशोकचक्र को ‘समय चक्र’ भी कहते है । अशोकचक्र का बौद्ध धर्म मे भी उल्लेख है जहां उन्हे “धर्मचक्र” के नाम से जाना जाता है जो भगावन बुद्ध द्वारा कथित 24 जीवनमूल्यो एवम सिद्धांतो को दर्शाता है ।

अब हम बात करेंगे की अशोकचक्र अशोकचक्र कहां से लीया गया है ? अशोकचक्र नाम से ही आप जान गये होंगे की इस चक्र का सम्राट अशोक के साथ कोइ नाता होगा, तो आप सही है । अशोकचक्र भारत के सम्राट अशोक के नाम से बनाया गया है जो सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ में स्थित है । ये स्तंभ में चार सिंह खडे है चारो दिशा की तरफ मूख रखे हुए, नीचे घोडा, हाथी, वृषभ (सांढ) प्राणीओ के बीच अशोकचक्र मोजुद है ।

सम्राट अशोक ने अपने स्तंभ मे अशोकचक्र को स्थान कैसे दिया अब हम उसके बारे मे बात करेंगे । जैसा की आप सब जानते है की सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म अपना लिया था । बौद्ध धर्म में यह चक्र ‘धर्मचक्र’ के रूप से जाना जाता है जो निर्वाण का सन्देश देता है । भगवान बुद्ध ने जब निर्वाण प्राप्त कर लिया था तब उन्हे जीवन के 24 बहुमूल्य सिद्धांत का साक्षात्कार हुआ था जिनका सन्देश उन्होने उनके शिष्यो को भी दिया था और सारी मानवजाति को दिया था । भगवान बुद्ध से प्रभावित होकर ही सम्राट अशोक ने इस धर्मचक्र को अपने स्तंभ मे अंकित किया । और ये धर्मचक्र आज भी कइ पौराणिक मन्दिरो में पाया जाता है । सम्राट अशोक ने यह अशोकस्तंभ करीब 250 बी.सी. के दोरान बनाया था । ये स्तंभ की उंचाइ 15.25 मीटर है और इस्का वजन 50 टन है । ये स्तंभ बनाने में करीबन साढे छ: साल का समय लगा था और 3,52,000 मजदूर इनको बनाने मे शामिल थे ।

26 जनवरी, 1950 के दिन अशोकचक्र को डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा राष्ट्रीय चिह्न के तौर पर संविधान में मंजूर किया गया था, और 22 जुलाइ, 1947 के दिन अशोकचक्र को हमारे तिरंगे के बीच स्थान दिया गया था । इसे पहले वहां चरखा मोजुद था । जो स्वावलंबी का सन्देश देता था ।

अशोकचक्र को वीरता पुरस्कार के रूप में भी दिया जाता है । यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला शांति के समय का सबसे उच्च वीरता पुरस्कार है जो देश की रक्षा करने की फरज बजाते हुए सैनिको को उनकी असाधारण वीरता और शौर्य दिखाने और बलिदान देने के लिए उन्हे अशोकचक्र से सम्मानित किया जाता है । अशोकचक्र – शौर्य चक्र्, परमवीर चक्र्, महावीर चक्र की श्रेणी मे आने वाला पुरस्कार है ।

अब हम बात करेंगे की अशोकचक्र में मोजुद 24 तीलिया क्यां सन्देश देती है । अशोकचक्र की 24 तीलिया हमे निम्नलिखित सन्देश देती है ।
  1. संयम – संयमित जीवन जीने का सन्देश देती है ।
  2. आरोग्य – निरोगी जीवन जीने का सन्देश देती है । 
  3. शांति – देश में शांति व्यवस्था कायम रखने का सन्देश देती है ।
  4. त्याग – देश एवं समाज के लिए त्याग की भावना का सन्देश देती है ।
  5. शील – व्यक्तिगत स्वभाव में शीलता रखने का सन्देशा देती है ।
  6. सेवा – देश एवं समाज की सेवा करने का सन्देश देती है ।
  7. क्षमा – मनुष्य़ एवं प्राणियों के प्रति क्षमा की भावना का सन्देश देती है ।
  8. प्रेम – देश एवं समाज के प्रति प्रेम की भावना का सन्देश देती है ।
  9. मैत्री – समाज में मैत्री की भावना का सन्देश देती है । 
  10. बन्धुत्व - देशप्रेम एवं बन्धुत्व् को बढावा देने का सन्देश देती है । 
  11. संगठन – राष्ट्र की एकता और् अखंडितता को मजबूत करने का सन्देश देती है ।
  12. कल्याण – देश व समाज के लिये कल्याणकारी कार्यो मे भाग लेने का सन्देश देती है। 
  13. समृद्धि – देश एवं समाज की समृद्धि में योगदान देने का सन्देश देती है । 
  14. उद्योग – देश की औद्योगिक प्रगति में सहायता करने का सन्देश देती है ।
  15. सुरक्षा – देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहने का सन्देश देती है ।
  16. नियम – निजी जिन्दगी में नियम संयम से बर्ताव करने का सन्देश देती है ।
  17. समता – समता देश और समाज की स्थापना करने का सन्देश देती है । 
  18. अर्थ – धन का सदुपयोग करने का सन्देश देती है ।
  19. नीति – देश की नीति के प्रति निष्ठा रखने का सन्देश देती है ।
  20. न्याय – सभी के लिए न्याय की बात करने का सन्देश देती है ।
  21. सहकार्य – आपस में मिलजुल कर कार्य करने का सन्देश देती है ।
  22. कर्तव्य – अपने कर्तव्यों का इमानदारी से पालन करने का सन्देश देती है । 
  23. अधिकार – अधिकारों का सदुपयोग करने का सन्देश देती है । 
  24. बुद्धिमत्ता – देश का समृद्धि के लिए स्वयं क बौद्धिक विकास करने का सन्देश देती है ।
अब हम अशोकचक्र के बारे मे कुछ रोचक बाते जानेंगे ।
  • अशोकचक्र का नील रंग् आकाश, महासागर् और सार्वभौमिक सत्य को दर्शाता है ।
  • अशोकचक्र की 24 तीलिया हमारे हिन्दु धर्म के पौराणिक 24 ऋषिओ को भी दर्शाती है ।
  • अशोकचक्र मे मोजुद 24 तीलियां सम्मिलित रूप से देश और समाज के विकास के बाते करती है और उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी स्पष्ट सन्देश देती है।
  • अशोकचक्र धर्मचक्र, वीधीचक्र, समयचक्र आदि नाम से भी जाना जाता है ।
  • बौद्ध् धर्म मे अशोकचक्र का बहुत महत्व है । बौद्ध धर्म मे धर्मचक्र (अशोकचक्र) मी पहली बारह तीलिया मनुष्य़ों के दु:खो को दर्शाती है और दुसरी बारह तीलियां दु:खो से मुक्ति को दर्शाती है ।
  • अशोकचक्र की 24 तीलियां मनुष्य के 24 गुणों और 24 धर्म मार्ग को दर्शाती है ।


तो यह बात थी अपने भारत देश की शान अशोकचक्र की । जो हमे निरंतर कार्य करने और प्रगति करने की प्रेरणा देता है और उसके अलावा हमारे जीवनमूल्यो को भी दर्शाता है । और ये कइ धर्म से जूडा हुआ है, और वहा अलग अलग नाम और उद्देश्य से जाना जाता है । अशोकचक्र हंमेशा सब भारतीयो के ह्रदय में एक प्रेरणात्मक स्त्रोत की तरह् सम्मानीय रहेंगा ।

Source: unsplash


.   .   . 

Discus