Image by Pexels from Pixabay 

यह जिदंगी है जनाब
यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है
यहां कभी क सी का दिल टूटता है
तो कभी यहांकि सी के वर्षोंके
सजाए हुए सपने टूट जाते है
यह जिदंगी है जनाब
यहां अक्सर लोग अपनी गलतियों
के लिए गैरों को कसरूवार ठहराते है
यहां लोग अपनी कम
लोगों की ज्यादा सनुते है
और फिर जिदंगी भर
अपनी किस्मत को कोसते है
यह जिदंगी हैजनाब
यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है
यहां मोहब्बत करनेवाले आशिक तो बहुत
मिल जाते है पर खदु को सफलता की सीढ़ी
की ओर लेजानेवाले होते है सिर्फ कुछ लोग
यहां लोगों की भीड़ में कई
अतरंगी कलाकार छुपे है
पर उनको सही दिशा देने
वाले होते है सिर्फ कुछ लोग
यह जिदंगी है जनाब
यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है
यहां दोस्त तो हजारों लोग बनतेहै
पर दोस्ती निभाने वाले होते है सिर्फ कुछ लोग
यहां लोग बड़ी बड़ी बातेंतो करते है
पर वक्त आने पर सब अपना असली
रंग दिखा देते है
यहां गैरों से ज़्यादा
अपने धोखा दे जाते है
यह जिदंगी है जनाब
यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है

.    .    .

Discus