प्यारा सा चेहरा तेरा,
प्यारी सी आखें तेरी,
दिलों में प्यारा सा रिश्ता,
ले कर आया खुशियां है।
प्यार में प्यारी झलक है,
इस झलक में अलग नजारा है,
कैसे कहे ये प्यार है,
प्यार की महफिल ही सुंदर है।
किया महसूस जिसने प्यार को,
जाना प्यार के रिश्ते को,
अनकहे लफ्जों में लिपटा प्यार,
ले चला दिलों में करने राज।
ये एहसास ही तो है,
जीने की वजह यहा पर,
प्यार ही रखता महफूज है,
हर पल सुंदर बनाता है ये।
प्यार से धड़कता दिल है,
धड़कता दिल बेचैन है,
ये बेचैनी ही तो प्यार है,
हर पल प्यार की बात है।