सोचते सोचते जाता वक्त है,
बीते पल का आईना कहता कुछ है,
जा चुका जो जाने दो उसको,
जो है उसको देख प्यार से,
अच्छा कर ले आज अपना ,
भविष्य हो बेहतर ताकि अपना।
जीवन के सफर में आज देखना,
बीते पलो से बेहतर है सीखना,
हुई गलतियां जो भी हमसे,
सुधार ले बन्दे वक्त के साथ,
वक्त न चला जाए देखते देखते,
सोचते सोचते रह न जाए पीछे ।
आज बना सकते है हम सब,
आने वाले कल के लिए,
बीता कल ना बदल सकते हम,
आज से बेहतर कल बना सकते हम,
राहों में सफर में अच्छा अपना कर,
पिछले से सिख हम आज की पहचान बने।