कुछ करके भी कुछ न करके भी,
कुछ काम हमेशा अधूरे रह जाते है।
जो भी कार्लो, कुछ भी पालो,
कुछ न कुछ हमेशा अधूरा रह ही जाता है।
चाहे तुम्हे क्यों न जिंदगी की हर खुशी मिल जाए,
कुछ दिल की ख्वाइशें हमेशा अधूरी रह ही जाती है।
कुछ मुरादें कभी पूरे नहीं होते,
कुछ पूरे होकर भी अधूरे से रह जाते है।