Image by 29458918 from Pixabay
उल्लेख अगर कोहिनूर का होगा,
तो नाम भारत के शोर का होगा।
ज़िक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरों का होगा।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान में,
भारत का ही नाम होगा सबकी ज़ुबान पे,
सुन लो जो देश के ख़िलाफ़ लड़े है,
भूलना मत भारत की सेवा में हर भारतीय तैनात खड़े है।
उनेकता में एकता,
इस देश की शान है,
मैं हिंदू, तू मुसलमान, है दोनों इंसान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।
हमारा दिल है एक,
हमारी जान है एक,
हम सब है तैयार भारत पर होने क़ुर्बान,
इसलिए कहते है, "मेरा भारत महान!"