Image by willson talib from Pixabay
पाँच-ए-आब का दरिया गहरा है
हरा-हरा रंग चमकता सुनहरा है
हर हर्फ़ की अपनी कहानी है
कहीं सोनी महिवाल तो
कहीं वारिस शाह की हीर दीवानी है
साईं बुल्लेशाह, बाबा फ़रीद बैठकर
यहीं फ़रियाद करते थें
कितने पीर-पैगम्बर ख़ुदा का नाम जपते थें
बाबा नानक ने जन्म लेकर
कर दिया, इसे निहाल
गुरुओं के पावन कदमों की धूलि
का अगोचर स्पर्श सिखाता सत-श्री-अकाल
इस धरती ने क्या-क्या देखा है,
विभाजन की त्रासदी,
विषाद की बिछी अभी रेखा है
सियासत के ख़ंजर से लहूलुहान हो गई
टुकड़ों में बँटकर आज अनजान हो गई
इसने अपनों को बैगाना बनता देखा है
लम्हों की गलतियों ने सदियों को समेटा है
जब इस दर्द से उभर गए
सोचा था, वक़्त के साथ आगे निकल गए
मगर सियासत की यह नींव तो पुरानी थीं
इसके गलियारों से खालिस्तान की आवाज़
तो आनी थीं,
पड़ोसी मन में आज भी भरकर बैठा है
बांग्लादेश हमसे बिछड़ गया
तो तुम्हारा यार, क्यों तुम्हारे पास बैठा है
यह ताज-पोशी का मोह ऐसा है
जो सच्चे रिश्तों को भी लहूलुहान कर ऐंठा है
तभी तो धर्म की आड़ में की राजनीति है
84 की सुनाते आज भी लोग आप-बीती है
आज इतने साल बाद गूँजते यह नारे है
वारिस पंजाब के कहते दुश्मन सारे है
इन्हें क्या पता वारिस कौन थें,
बंदा बहादुर जी से पूछो,
जो मुगलिया सल्तनत हिला गए
पंजाब को आज़ादी दिला गए
सारागढ़ी की लड़ाई के इक्कीस सिख बड़े मतवाले थें
फिरंगी के राज में देश की अस्मिता को संभाले थें
लड़कर जो मुक्त हो गए
वो जगह आज भी मुक्तसर कहलाती है
इस मिट्टी से आज भी
भगत सिंह, उधम सिंह, सुखदेव, राजगुरु की
खुशबू आती है
गोबिंद के लाल भी दीवारों में चुनवा दिए गए
निक्की ज़िंद वडे साखे सीखा गए
यह तो इस मिट्टी के अनमोल रतन है
इनकी सोच,नेकदिली के रंग बिखरते हैं
हम वो बच्चे है, जो महान आत्माओं से सीखते है
इस धरती की दास्ताँ-ए-हिन्द
इतिहास दोहराता है
आज नशे की लहर चला दी गई है
युवाओं को उड़ती पंजाब की हवा सूंघा दी गई है
फ़िर भी यह धरा सब हँस के झेल जायेगी
सरसों, पालक हर हांड़ी में मुस्कुराएगी
वैशाख की बेला साल-दर-साल आती है
आज भी एक ट्रैन ननकाना साहिब पाकिस्तान जाती है
आधा पड़ोसी पंजाबी बोलता है
लाहौरिया में शान से गुरुमुखी पलता है
मेरा देश महान है
सभी राज्य इसकी संताने हैं
पाँच नदियों के पानी से प्यास बुझायेंगी
पंजाब की धरती कश्मीर से कन्याकुमारी
तक भारतीयों की प्यास बुझाएगीं
हाँ, सबकी प्यास बुझाएगीं !!!