Image by Sasin Tipchai from Pixabay 

इरादे नेक हो
साथ हो सत्य की कलम
सत्य पर अड़े रहना
न रूकने देना नेकी के कदम
चुनौतियों का सामना करे
करे चुनौती से समाधान का सफर
चेहरे पर मुस्कान हो
हो इम्तिहान से सफलता का सफर
तुफान झटे या बादल गिरे
न रूके मंजिल की ओर बढतें कदम
संघर्ष होगा
किस्मत भी साथ को मंजूर होगी
दुश्मनों की बोली भी
तारीफ को मजबूर होगी
जुड. कर रहना माटी से
न हो इंसानियत के लिए इज्जत कम
सफल भले ही हो जाओ
मगर न भुलना वो मेहनत के दिन
सफलता भले ही कदम चुमे
फिर भी न रूकने देना मेहनत के कदम

.    .    .

Discus