Photo by Ankit Pathak : pexels

डम डम डम डमरू बजे
सावन का महिना साजे
शिवरात्रि का दिया जला दे
आइ महाशिवरात्रि आइ
खुशियों का बरसात लाइ
शिवजी का व्रत रखें जो
तीनों प्रहर पूजे जो
तन मन उसकी शुद्ध हो जाए
मिलती है उसे वह आशीष
शिवमंगल का मधु अमृत
जो शिवजी का जप करे
पाप का पश्चाताप करे
दुख से सुख का मिलाप करे
भोले की कृपा बरसती है
जीवन सुखी होता है|

शिवजी का महिमा क्या कहना
सागर मन्थन से जब निकली
काल कूट कि ज्वाला
सब की रक्षा करने को वह बिष् पी डाला
नीलकंठ बन गये गले में लिए हलाहल
ना जाने क्या क्या किये ये भक्तवत्सल
आने लागि यब स्वर्ग से गंगा तीव्र गतिसे
बन्ध जटायु में बांध के गंगाधर कहलाए
शिवजी का महिमा क्या कहेना
जो बुलाए उसे स्वच्छ मन से
करे यो उसके मन कामना पुरण
तन मन डोले शिवभक्त का
जब जब शिवरात्रि आए रे
डम डम डमरू बजे रे
खुशियों के त्यौहार लाया रे
तन मन डोले ॐ नमःशिवाय ॐ नमःशिवाय॥

.    .    .

Discus