Photo by Steven Coffey on Unsplash

पूछ लो, कोई सवाल है तो, परख लो, कोई भ्रम है तो,
बोल दो, अगर कोई शिकायत है तो, बता दो, अगर नाराजगी है तो,
सुनो लड़ो नहीं, समझो ज़रा, सोचो नहीं , सुनो ज़रा,
रोको नहीं संग चलो ज़रा, छोड़ो नहीं थाम कर बढ़ो ज़रा,
छूट तो जायेगा इसी दुनियां में सब, क्या ही कहां ले जा पाओगे,
कभी टुकड़ों को जोड़ पाए हो, जो टूटे हुए सपनो में जहां पाओगे,
जो आगे है उसकी ओर देखो, जो कल था उसमें कहां से वो कल लाओगे,
आज आज में रहता है, तुम उसे फिर कल में छोड़ आओगे,
तो पूछ लो कोई सवाल है तो, क्या पता कल इस बात पर पछताओगे...

.    .    .

Discus