इंसान अब इंसान नहीं आज मर चुका है,
इंसानियत दफन हुई हैवान बन चुका है,
वो देख आज का जमाना दुखी हो रहा है,
इंसान बनाकर खुदा अब खुद ही रो रहा है,
सबको एक जैसा ही जन्म दिया खुदा ने
पर काट भाई को ही आज भाई सो रहा है,
हम safety की बात करते कौन safe आज है,
गम हुए कई यहां वो आज भी एक राज है,
लड़कियां बचाने की ये बात करते हैं यहां,
मैंने सुना कि लड़कों का भी होता rape आज है।