Photo by Ayyub Jauro: pexels

माना जीवन थोड़ा कठिन है
उतार चढ़ाव से भरा है
लक्ष्य प्राप्ति थोड़ी सबल नहीं
पर आत्महत्या कोई हल नहीं

मर रहा है युवा आज प्यार मोहब्बत में
असर ऐसा है यार का
छोटी सी हार से भी चुन रहा रास्ता मौत का
जी लो ज़िंदगी मां बाप की खातिर
ये इतना भी मुश्किल नहीं
आत्महत्या कोई हल नहीं

रात जागी है मां तुम्हारी
सपने तुम्हारे बाबा ने सजाए है
कभी ख्याल आए ऐसा कुछ
तो याद करना हंसता हुआ मां बाबा का चेहरा
यकीन मानो उनके प्यार से बड़ा
कोई बल नही
आत्महत्या कोई हल नहीं

हार जाना
असफल होना कोई गुनाह नहीं
ईश्वर का अंश है हम सभी
हम खुद में ही खास है
लक्ष्य अलग है सभी का
सबका अपना इक अलग अंदाज हैं
छोड़ सारी चिंताएं
अपने लक्ष्य की ओर चल कहीं
आत्महत्या कोई हल नहीं

.   .   .

Discus