माना जीवन थोड़ा कठिन है
उतार चढ़ाव से भरा है
लक्ष्य प्राप्ति थोड़ी सबल नहीं
पर आत्महत्या कोई हल नहीं
मर रहा है युवा आज प्यार मोहब्बत में
असर ऐसा है यार का
छोटी सी हार से भी चुन रहा रास्ता मौत का
जी लो ज़िंदगी मां बाप की खातिर
ये इतना भी मुश्किल नहीं
आत्महत्या कोई हल नहीं
रात जागी है मां तुम्हारी
सपने तुम्हारे बाबा ने सजाए है
कभी ख्याल आए ऐसा कुछ
तो याद करना हंसता हुआ मां बाबा का चेहरा
यकीन मानो उनके प्यार से बड़ा
कोई बल नही
आत्महत्या कोई हल नहीं
हार जाना
असफल होना कोई गुनाह नहीं
ईश्वर का अंश है हम सभी
हम खुद में ही खास है
लक्ष्य अलग है सभी का
सबका अपना इक अलग अंदाज हैं
छोड़ सारी चिंताएं
अपने लक्ष्य की ओर चल कहीं
आत्महत्या कोई हल नहीं