Photo by Element5 Digital on Unsplash
सिर्फ वोट आपका जनाब, ऐसा रामवाण है,
जो आप का, देश का, कर सके कल्याण है !
सुनते आये तुम सभी की, बड़ी बड़ी घोषणा,
गिना गए झूठी सच्ची, उपलब्धियां, योजना,
अब समय है आपने, अन्तः मन से सोचना,
“आप किसे वोट दें”, निम्न उत्तरों में खोजना !
कौन वादे कर गया, और फिर लौटा नहीं ?
ऐसा चेहरा खोजिये, जिस पे मुखौटा नहीं,
कौन यहाँ सत्यता गहे, निडर खड़े, अटल रहे ?
किस के कृत्य में सदां, स्वार्थ, छल, कपट रहे ?
कौन है जो भ्रष्टता के, ज़ख्म गहरे दे गए ?
लोग किनके सब्ज बाग़, भोले चहरे पे गए ?
ढेरों स्विस बैंक में भरा, ढेरों घर को ले गए,
वह हदें सभी, दुष्टता की, तोड़ते चले गए !
किस ने दुष्ट भेडियों सा, आचरण यहाँ किया ?
माँ, बहन, बेटियों के, शील का हरण किया ?
कौन हैं दुश्मन वतन के, कौन हैं ख़तरा बने ?
किन के मन, भाव, सोच, हाथ खून में सने ?
समाज को तोड़ने का, कार्य तो नहीं किया ?
देश की अखंडता, अस्मिता को क्या किया ?
कौन जनता, देश हेतु, उपयुक्त है, सटीक है ?
कौन भ्रष्ट, दुष्ट, कौन विकास का प्रतीक है ?
मूल भूत सुविधा, सुरक्षा, सब को यहाँ चाहिए,
सुख शान्ति सबको मन, औ’ फिजां में चाहिए,
हम अरब, करोड़ लोग, हर बात में समर्थ हैं,
फिर क्यूँ कुशल नेतृत्व देने, में रहे असमर्थ हैं ?
अपनी वोट शक्ति को, कम कभी ना आंकिये,
जनहित, देश के, विगत, विकास कार्य जाँचिये,
इन सभी प्रश्नों के उत्तर, औचित्य आप खोजिये,
उज्जवल भविष्य सर्वोपरि, रख के आप सोचिये !
सोच तो लिया मगर, जागिये, औरों को जगाइए,
अपने मन बसे हुए, आलस्य के भूत को भगाइए,
उठिए, पास के मतदान केंद्र, वोट दे कर आइये,
वोट दे कर आप कुछ, राष्ट्र धर्म भी निभाइए !
.इस कसौटी पर खरा, जो भी आप को मिले,
आप का अमूल्य वोट, सिर्फ उसको ही मिले,
याद रखो, यह वोट ही तो, ऐसा रामवाण है,
जो आप का, देश का, कर सके कल्याण है !
सिर्फ वोट आपका जनाब, ऐसा रामवाण है,
जो आप का, देश का, कर सके कल्याण है !