Photo by Sander Sammy on Unsplash

उन आँखों में आज नमी है
जिनमें मैंने मेरी सफ़लता के सपने सजते देखे हैं
वो होंठ आज थार्थरा रहे हैं
जिनपे मेरे नाम की शिकायत रहती थी
वो आवाज़ आज टूट रही है
जिसमें आजतक सिर्फ़ आत्मविश्वाश और हौसले को सुना है
वह देहलीज़ के उस ओर सिर झुकाए खड़ी हैं
जिसका सिर मैंने सिर्फ़ मंदिर में झुकते देखा है
और मैं
मैं देहलीज़ के इस पार खड़ी हूँ
आँखों में सपने
और
हाथों में अपना बस्ता लिए
आँखें नम होना तो लाज़मी है
वो जिसने कभी मुझे अपने आँचल से दूर नहीं होने दिया
जबसे होश संभाला हैं
उसने कभी मुझे अपनी गोद मैं तो नहीं सुलाया
लेकिन मुझसे 2 दिन दूर रहने पर उसे ज्वर जकड़ लेता था
और वो जो मेरे लिए सबसे लडी
शायद खुदसे भी
आज
आज अपनी उस बहादुर माँ को
टूटते देख रही हूँ
मग़र
हिम्मत तो वो आज भी दिखा रही है
मुझे खुदसे 4000 कोस दूर जो भेज रही है
किसी और की सेवा करने को
उसकी झुकी पलकों पर कुछ देर बाद मेरी नज़र पड़ी
मगर
उनसे कुछ कह पाने का हौसला और शब्द
दोनों ही नहीं हैं मेरे पास
शायद माँ चाहती हैं कि मैं उन्हें थाम लूँ
मगर
आज अपनी दूसरी माँ की सेवा का समय आया है
दिल में जन्म देने वाली का हाथ छूटने का शोक अवश्य है
लेकिन
आज मैं उसे थाम नहीं पाऊँगी
आज माँ भारती ने बुलाया है
माँ को अगली छुट्टी पर माऊँगी

.    .    .

Discus