विज्ञानकु काव्य की एक नवीन विधा है जिसकी रचना जापानी हाइकु से प्रेरित होकर , सर्वप्रथम आत्माराम पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सुभाष चंद्र लखेड़ा जी ने जनवरी 2021 को की थी । विज्ञानकु में कुल 3 पंक्तियां व 17 अक्षर होते हैं । प्रथम व तृतीय पंक्ति में 5 तथा द्वितीय पंक्ति में 7 अक्षर होते हैं । विज्ञानकु विज्ञान से संबंधित विषयों पर लिखे जाते हैं । साइबर सुरक्षा पर कुछ विज्ञानकु निम्न हैं ।
1. कोई ले नाम
ओटीपी व लिंक का
हों सावधान
2. द्वि सत्यापित
जो सोशल एप न
अन्य प्रवेश
3. नही लगाएं
व्यक्तिगत सूचना
यही सोचना
4. सिम कार्ड हों
पिन से लॉक, होगा
न कोई ह्रास
5. स्वयं भी ढूंढे
ऐसी जानकारी है
ये लाभकारी ।