क्रिकेट में हर टीम अपने नाम कुछ यादगार रिकॉर्ड बनाना चाहता है. बहुत से टीमों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए भी है जिनके साथ अपना नाम जुड़ते ही उस देश की टीम का सर गर्व से ऊंचा उठ जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब कोई टीम ना चाहते हुए भी अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बन जाता है. क्रिकेट में ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड से कई बार टीमों का सामना हुआ है जिसको शायद ही वे कभी याद करना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से पराजित कर दिया. खेल में हार-जीत लगी रहती है. पर, इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया. दूसरी पारी में न विराट कोहली का बल्ला चला न चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे विकेट पर पैर जमा पाए. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि हनुमन विहारी 8 रन और कोहली ने चार रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. 

इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 36 रन ही बना सका. इसकी साथ टीम ने एक अनचाही रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया. उसने टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कराया. साथ ही इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सभी 11 खिलाड़ी डबल फिगर तक पहुंचने में नाकामयाब रहे. इससे पहले भारत का न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में लार्ड्स में बनाया था. यह टेस्ट क्रिकेट में पांचवां न्यूनतम स्कोर है. रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाए थे.भारतीय टीम ने जब 9 विकेट पर 36 रन बनाए थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारी विराट एंड कंपनी का सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे बन रहे है मीम्स..!

रिटायर्ड हर्ट का मतलब क्या होता है?

इसमें खिलाड़ी चोट लगने पर मैदान से बाहर हो जाता है. यह अक्‍सर तब होता है क‍ि बल्‍लेबाज जब गेंदबाज की बॉल को नहीं समझ पाता और उसके गति से चोट‍िल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिटायर्ड हर्ट होने वाले 5 खिलाड़ी..!

पहली पारी की बढ़त का फायदा उठाने से चूकी टीम इंडिया

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में उसने 191 रनों पर ढेर कर दिया था और दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. तीसरे दिन वह लगातार विकेट खोती रही. इस दौरान कोई भी बल्लेबाज टीक कर नहीं खेल पाया. एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम महज 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोश हेजलवुड ने बेहतरीन स्पैल डाल भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.

Discus