भोजपुरी फिल्म सितमगर की शूटिंग झारखण्ड के डालटनगंज में कई जगहों पर लगातार चल रही है. यह फिल्म एक ग्रामीण और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. इस फिल्म में आपको कर्ण प्रिय गाने और एक शानदार आइटम गाना भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म के डायरेक्टर थियेटर के चर्चित डायरेक्टर पुलिन मित्रा, सहायक डायरेक्टर रजनीश रंजन और देवाशीष जाना हैं. फिल्म में फिर से आपको हीरो कमल रंजीत और विलेन मनोज पंडित की हिट जोड़ी देखने को मिलेगा.
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर अनीता पंडित जुड़ी हुई है. जबकि कुछ कलाकार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और स्थानीय है. हीरो कमल रंजीत, बलराम झा, हीरोइन रागिनी चौरसिया, प्रियंका, खलनायक मनोज पंडित, सुधीर मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, यूगानत पांडे, अनिल, प्रसिद्ध राम, हामिद अंसारी और कई स्थानीय थियेटर के कलाकार. तारक चौधरी एवं देवाशीष हालदर फिल्म में बतौर मेकअप आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं. डी. ओ. पी का काम संभाला है ऋषि देव ने. फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही एडिटिंग और डबिंग तुरंत शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता मनोज पंडित गढ़वा की मिट्टी से बेहद नजदीकी से कनेक्टेड है. उन्होंने जिला मुख्यालय के रामासाहू स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई के दौरान ही अपनी प्रतिभा को निखारने लगे थे. उनके दोस्तों एवं परिचितों का कहना हैं कि मनोज अपने दोस्तों की शादी में अचानक नाचने-गाने लगते थे. तब उनकी इस प्रतिभा को किसी ने नहीं सराहा था. अब वही मनोज सिनेमा जगत के नामचीन कलाकारों के साथ नाच-गा रहे हैं. उन्होंने फिल्म जगत में इतना नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें अपने सर आंखों पर बैठने को बेताब हैं.
गौरतलब है कि मनोज पंडित पहले फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म प्रतिघात में काम किया था. गढ़वा में फिल्माई गई इस फिल्म से मनोज को बड़ा उछाल मिला. अब वह पुलिन मित्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म सितमगर में विलेन का रोल में फिर से दर्शकों के बीच होंगे.
Read Also: फिल्म 'सफाईबाज' में मनोज पंडित का दिखेगा अलग अंदाज