Media House and Rajneeti Ki Pathshala organized India Achievers Award 2021

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार 14 फरवरी को मीडिया हाउस और राजनीति की पाठशाला की ओर से संयुक्त रुप से इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया. इसमें देश के उन 28 लोगों को चुना गया था जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन दिया हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय गोयल थे.

विजय गोयल के अलावा इस अवार्ड सेरेमनी में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पूर्व सांसद सूरज मंडल, भारत सरकार में सह-आयुक्त आयकार विभाग श्रीमती अमन प्रीत पासी जी (IRS), राजनीति की पाठशाला के संरक्षक निजामुद्दीन खान और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव श्री रोहित पाण्डेय जी भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में डॉ. अजय पाण्डेय ने राजनीति की पाठशाला की ओर से किये जा रहे कार्यों एवं संस्था का उद्देश्य भी बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति की पाठशाला देश के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों के बारे में नागरिक समाज को जागरूक करने का कार्य करती और प्रेरित करती है. राजनीति की पाठशाला यह मानती है कि समाज के हर लोग को राजनीति और संविधान का ज्ञान होना चाहिए, ताकि मौलिक अधिकार और देश की राजनीतिक व्यवस्था को समझा जा सके.

उन्होंने वर्त्तमान में राजनीति के गिरते हुए स्तर को लेकर भी चिंता जाहिर की. डॉ. पाण्डेय ने इस मुद्दे पर आगे बोले कि राजनीति में काफी गिरावट आई है. राजनीति में आए दिनों जिस तरह से नेताओं द्वारा अमर्यादित और स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह लोकतंत्र के मर्यादा के विपरीत है. इससे हमारी लोकतात्रिक राजनीति पूरी तरह से प्रभावित हो रही है.

वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि आज की राजनीति दिशाहीन हो गई है. राजनीति से जमीनी मुद्दे गायब होते जा रहे है. अगर सच में राजनीति में सुधार चाहते हैं तो शिक्षित युवाओं को राजनीति में आना होगा, क्योंकि इससे देश के विकास को नया नजरिया मिलेगा.

Also Read: डॉ. दीपक शौकीन को मिला इंडिया अचीवर्स अवार्ड

Discus