PM Narendra modi Kharagpur Rally

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार 20 मार्च को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके सांसद भतीजे अभिषेक राज्य में 'सिंगल विंडो' हैं और उन्हें पार किए बिना कोई काम नहीं होता है. बता दें कि बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है और चुनावी वार-पलटवार बढ़ता जा रहा है.

मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर सियासी वार करते हुए ऐसा प्रशासन चलाने का आरोप लगाया जिसमें ‘तोलाबाज’ यानी उगाही करने वाले और भ्रष्ट लोग भरे पड़े हैं. पीएम मोदी ने खड़गपुर में चुनावी रैली में बोले कि राज्य में सिर्फ माफिया उद्योग ही पनपा है. इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ (खेल) कर रही है. यह चुनाव विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री को बदलने का नहीं बल्कि ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण का संकल्प है.

मोदी ने इस दौरान बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘औद्योगिक इकाइयां बद हो रही हैं. उद्योगों को जल्दी मंजूरी देने के लिए एक सिंगल विंडो तंत्र बनाया गया है. बंगाल में भी सिंगल विंडो है ‘भाइपो’ (भतीजा) की सिंगल विंडो, जिसे पार किए बिना कोई काम नहीं होता.’’ भाजपा ने कई बार अभिषेक पर सीडिकेट चलाने और आम आदमी से जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने "खेला होबे" (खेल होगा) संबंधी नारे से टीएमसी को घेरते हुए कहा, "दीदी खेला शेष होबे, विकास आरंभ" यानी दीदी खेल खत्म होगा और विकास शुरू होगा. उन्होंने कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस पर दशकों तक राज्य का विकास नहीं होने देने का भी आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, "ममता दीदी बर्बरता का स्कूल चलाती हैं, जिसके पाठ्यक्रम में तोलाबाजी (उगाही), कट मनी, सिंडिकेट और अराजकता शामिल है."

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बंगाल की पुलिस और प्रशासन को संविधान और लोकतंत्र की याद दिलाते हुए कहा, 'मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं, कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा. पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है.'

पीएम मोदी ने रैली में इस बात का भी जिक्र किया कि हम सिर्फ बंगाल में कमल ही नहीं खिलाना चाहते, बल्कि बंगाल के लोगों का भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते हैं. दिल्ली की ताकत और बंगाल की ताकत वाले दोनों इंजन जब एक दिशा में लगेंगे, तब जाकर बंगाल बर्बादी से बाहर निकलेगा.

Read Also: आप ऐसे खेल खेलिए कि भाजपा देश से बाहर हो जाए- ममता

Discus