Budget 2021 impact on Stock Market

आज सोमवार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया. बजट से शेयर बाजार में दिनभर तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5 फीसदी यानी 2314 अंक बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 646 अंक यानी 4.74 फीसदी चढ़कर 14281 अंक पर बंद हुआ.

अंकों के लिहाज से बजट के दिन आज बाजार में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई. परसेंटेज के लिहाज से बाजार में आज करीब 10 माह की तेजी रही. पब्लिक सेक्टर के बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का विनिवेश करके 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने और बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के प्रस्तावों ने निवेशकों को उत्साहित किया. इसके बाद उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि इंश्योरेंस के लिए विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा बैंक में पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगे. एलआईसी के लिए आईपीओ की व्यवस्था की जाएगी. सरकार ने बैंक ग्राहकों के लिए पिछले बजट 2020 में जमा पर मिलने वाले बीमा कवर की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी. 5 लाख रुपये तक की जमा सुरक्षित होने की गारंटी DICGC (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन) की ओर से होती है. DICGC, भारतीय रिजर्व बैंक के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है, जो बैंक जमा पर इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती है.

खासकर बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के लिए बजट में बड़े ऐलान हुए हैं. सरकार ने दो सरकारी बैंकों का विनिवेश, एलआईसी का आईपीओ और बैंकों के री-कैपिटलाइजेशन का फैसला लिया है. बैड बैंक के गठन पर ऐलान. बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बैड बैंक(BAD Bank) की स्थापना करने का ऐलान किया. इस संस्था क गठन Bad Loan की समस्या से जूझ रहे बैंकों को राहत दिलाना है. बैड बैंक एक एसेट रिकंस्ट्रशन कंपनी (ARC) मॉडल पर आधारित होगा. बैड बैंक फाइनेंशियल सिस्टम से डूब चुके कर्जों को निपटाने में अहम भूमिका अदा करेगा.

ऑटो स्टॉक्स में तेजी की वजहवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए ‘स्क्रैप पॉलिसी’ की घोषणा की है. अब 20 साल पुरानी निजी गाड़ियों और 15 साल पुरानी कमर्शियल गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. स्क्रैपिंग पॉलिसी की वजह से नई गाड़ियां आएंगी और नए वाहन ज्यादा माइलेज देंगे. वहीं पुराने वाहनों के बदले ई-वाहनों की खपत भी बढ़ेगी.

इंश्योरेंस सेक्टर में 75 फीसदी तक FDIकेंद्र सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशों निवेशकों के लिए बजट में दरवाजे खोल दिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा (FDI) बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया है. पहले 49 फीसदी थी. सरकार के इस फैसले से इंश्योरेंस सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा और दूर दराज के इलाकों तक इंश्योरेंस कंपनियों की पहुंच बढ़ सकती है.

Read Also: Budget 2021: जानें बजट की 10 बड़ी बातें

Discus