Twitter trend Sonchiriya 2 Years Of SSR As Lakhna

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) के आज दो साल पूरे हो गए. 1 मार्च 2019 को ये फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बहाने एक बार फिर फैंस को सुशांत सिंह की याद आ गई. अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इसी फिल्म में लखना का किरदार निभाया था. 

रियलिस्टिक फ्लेवर में बनी इस फिल्म की कहानी मान सिंह (मनोज बाजपेयी) के गैंग की है जो ठाकुरों का गैंग हैं एक गुज्जर पुलिस ऑफिसर (आशुतोष राणा)को इस गैंग से बदला लेना है. फ़िल्म बदला और न्याय के अंतर को बताती है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे. इसमें सुशांत सिंह राजपूत बागी लखना की भूमिका में नजर आये थे, जो डाकू मान सिंह के गिरोह के सबसे करीबी और भरोसेमंद सदस्यों में से एक है.

मान सिंह और उसके खासमखास लखना भगवान में विश्वास रखने वाले डाकू हैं. वे अपने जीने की वजह ढूंढते हैं, अपने वजूद पर सवाल करते हैं. फिल्म देखते समय ऐसा लगता है कि सुशांत की अदाकारी ने बीहड़ों में मानो जान डाल दी हो. इस फिल्म में सुशांत को देखकर लगा ही नहीं कि वे एक्टिंग कर रहे हैं. और उनकी संवाद अदायगी का कहना ही क्या? सुशांत ने संवाद इतनी सफाई से बोले हैं कि लगता है कि उन्हें सुनते ही रहें.

'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) फिल्म में सुशांत के लखना नामक किरदार किरदार को खूब पसंद किया गया था. सुशांत ने इस फिल्म से फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. ये फिल्म मनोरंजन के साथ साथ कई सोशल मुद्दों को उठाती है. इन सोशल कॉज में अन्धविश्वास, जातिवाद, चाइल्ड एब्यूज़, महिला हित जैसे मुद्दे प्रमुखता से शामिल किए गए हैं. फिल्म में ये सब सत्तर के दशक में होता हुआ दिखाया गया है. पर वो आज के माहौल पर भी उतना ही प्रासंगिक है.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह को मुंबई में कई साल स्ट्रगल करने के बाद 2008 में टीवी पर पहला ब्रेक बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'किस देश में है मेरा दिल' से मिला. सुशांत स्ट्रगल के दिनों में 6 लोगों के साथ रूम शेयर करते थे. इस दौरान वो 250 रुपये कमाते थे. हालांकि, उनके करियर को असली उड़ान 2009 से 2011 के बीच आए टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली. सुशांत को 2013 में पहली फिल्म 'काई पो छे' मिली. यहां से उनका करियर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा.

ट्विटर पर आये दिन सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड हो रहे हैं और उनके जाने के बाद फैन्स ने ये दिखाया कि सुशांत उनके दिल के कितने करीब थे. सुशांत ना केवल फैन्स के दिल पर अपने अभिनय से राज करते थे बल्कि वो एक बेहतरीन इंसान थे और इसलिए भी फैन्स उनसे जुड़े रहते थे. 

ये भी पढ़ें: सुशांत केस में मिले चौंकाने वाले सुराग..!

सुशांत केस: रिया के झूठ का पर्दाफाश!

सुशांत मर्डर मिस्ट्री: यूएसए में भी उठी एक्टर को जस्टिस दिलाने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत केस में हुआ एक और नया खुलासा

Seri-ously, “Dil Bechara” Hai.!!

Discus