Youth demanded Twitter #modi_rojgar_दो

रोजगार के मोर्चे पर असफल मोदी सरकार पर देश भर के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश हैं. रविवार 21 फरवरी से ही ट्विटर पर #modi_rojgar_दो टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस मसले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लागाया जा सकता है कि अब तक इस पर 1240K ट्वीट हो चुके हैं. इस कैंपेन को यूथ के सपोर्ट के साथ-साथ विभिन्न सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के टीचर्स का भी मिल रहा हैं. ऐसे ही एक टीचर अभिनय शर्मा ने शनिवार और रविवार को यूट्यूब वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए हैं.

इस मसले पर पीएम मोदी के ऊपर खूब मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. आज सुबह से ही यूजर्स बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल कर रहे थे और पीएम मोदी पर खूब सारे मीम्स बनाकर उन्हें घेरा. Pankaj Rajput(@PankajT47002217) नाम के यूजर ने पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाते हुए ट्वीट किया, "क्या हुआ तेरा वादा"

वहीं AjaySandhu(@AjaySan23487176) नाम के यूजर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "बहुत हुई मन की बात, अब जरा करो रोजगार की बात"

इस कैंपेन पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने भी हैशटैग को आगे बढ़ाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा, सुनो जन के मन की बात- #modi_rojgar_do

वहीं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट किया, "मैं मोदी रोजगार दो को ट्रेंड करता देख रहा हूं और मुझे अपना 13 जुलाई 2018 का वो लेक्चर याद आ रहा है जिसमें मैंने मोदीनॉमिक्स के फेल होने की बात कही थी."

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश भर के युवाओं ने ‘बेरोजगार दिवस’ मनाकर अपान आक्रोश जताया था. पिछले साल 17 सितंबर के दिन, ये वहीं तारीख है जिस दिन पीएम मोदी का जन्म दिन होता है को ‘बेरोजगार दिवस’ का नाम दिया था. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था. युवाओं ने ट्विटर पर इसे ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तौर पर ट्रेंड करा दिया था. तब पीएम मोदी के बर्थडे वाले दिन सुबह से ही ‘#17Sept17Hrs17Minutes’, ‘#राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस’ और #NationalUnemploymentDay जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे. अब #modi_rojgar_do ने एक साल पहले हुए इस बड़े कैंपेन की याद ताजा कर दी है.

Read Also: 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' क्यों कर रहा है ट्वीटर पर ट्रेंड?

Discus