Ayushi's Odissi performance at India International Centre (IIC) in New Delhi

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इंडिया अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम में आयुषी ने जैसे ही मंच पर आकर ओडिसी एकल नृत्य में गणेश वंदना पर भक्तिभाव की प्रस्तुति दी तो हर कोई क्लासिकल डांस एवं म्यूजिक की गंगा में बहता चला गया. दर्शकों ने दिल खोलकर तालियां बजाकर आयुषी के प्रस्तुति का स्वागत किया. आयुषी के इस शानदार परफॉर्मेंस से हॉल लगातार दर्शकों की तालियों से गूंजती रही.

गणेश स्तुति पर प्रस्तुति देने के आलावा आयुषी ने एक और प्रस्तुति दी. ये प्रस्तुति तबले की थाप पर थी, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी दोनों प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक रही. तबले की धुन और ओडिसी नृत्य में भक्ति भावों की प्रस्तुति देकर आयुषी ने दर्शकों के दिल को छू लिया.

Read Also: मीडिया हाउस और राजनीति की पाठशाला ने किया इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2021 का आयोजन

क्या है ओडिसी नृत्य शैली?

आपको बता दें कि ओडिसी नृत्य भारतीय शास्‍त्रीय नृत्‍य के आठ रूपों में से एक है. यह कोमल, कवितामय, शास्त्रीय नृत्य है, जिसमें उड़ीसा के सबसे लोकप्रिय देवता भगवान जगन्नाथ की महिमा का गान किया जाता है. भुवनेश्‍वर के पास उदयगिरी और ख्‍ण्‍डगिरी की गुफाओं से इस नृत्‍य रूप के पुरातत्‍वीय प्रमाण पाए जाते हैं. यह एक उच्‍च शैली का नृत्‍य है जो शास्त्रीय ग्रंथ नाट्य शास्‍त्र तथा अभिनय दर्पण पर आधारित है.

इस कार्यक्रम में आयुषी को क्लासिकल डांस के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए इंडिया अचीवर्स अवार्ड से भी नवाजा गया. उन्हें ये अवार्ड भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय गोयल ने प्रदान किया. इस मौके पर आयुषी की टीचर आतिशी मिश्रा भी उपस्थित रहीं.


मौका था मीडिया हाउस द्वारा आयोजित इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2021 का. इस प्रोग्राम को मीडिया हाउस, राजनीति की पाठशाला एवं स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी. इसमें देश के उन 28 लोगों को चुना गया था जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन दिया हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय गोयल थे.


विजय गोयल के अलावा इस अवार्ड सेरेमनी में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पूर्व सांसद सूरज मंडल, भारत सरकार में सह-आयुक्त आयकार विभाग श्रीमती अमन प्रीत पासी जी (IRS), राजनीति की पाठशाला के संरक्षक निजामुद्दीन खान, राजनीति की पाठशाला संस्थापक डॉ. अजय पाण्डेय और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव श्री रोहित पाण्डेय जी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: डॉ. दीपक शौकीन को मिला इंडिया अचीवर्स अवार्ड

Discus